Meri Aankkhon Mein Lyrics by Aditya Narayan is brand new Hindi song from album Himesh Ke Dil Se and sung by Aditya Narayan. Meri Aankkhon Mein song lyrics are written by Himesh Reshammiya while music is also given by Himesh Reshammiya and video has been released by Himesh Reshammiya Melodies.
तुम आते हो दिल दीवाना हो जाता है
तुम वो चाँद हो हमारे
जिसे देखते ही मौसम सुहाना हो जाता है
जब भी मेरी आँखों में झाँक कर देखो
तुमको चेहरा अपना नजर आ जायेगा
जब भी दिल में अपने डूब के देखोगे
वो कहानी में तुमको सुनाएगा
तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिकी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
बारूद के ढेर पे जीना हमको आता है
दिल के जख्मो को हस्स के पीना हमको आता है
भूले से जब कभी मुझको ठुकराओगे
कुछ ही लम्हो में तुम बहोत पछताओगे
तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिकी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
यार बहोत ही प्यार है तेरे लिए दिल में मेरे
तेरी अदा तेरी कशिश मुझको रात और दिन घेरे
इश्क़ को अगर मेरे तुम समज ना पाओगे
बेवजह मुझको और खुद को रुलाओगे
तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिकी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे.
Song | Meri Aankkhon Mein |
Singer | Aditya Narayan |
Music | Himesh Reshammiya |
Lyrics | Himesh Reshammiya |