Mera Saaya Lyrics – Sachet Tandon, Parampara Tandon

Mera Saaya Lyrics by Sachet Tandon, Parampara Tandon is brand new hindi song with music given by him while lyrics are written by Irshad Kamil.

Mera Saaya Lyrics

जितना दफा देखूं तुझे
उतनी दफा इश्क हो
मैं क्या करू
मेरा अगर हर फ़लसफ़ा इश्क़ हो
हाँ बाँहों में चाहिए
तू उमर भर
जादुई सा हमसफर बाहों में

तेरे साया मेरा है हमनवा
मैं ना चाहूं कोई तेरे सिवा

इश्क जिसका नाम है
पागलों का काम है
ये है जहर और यही जाम है

आगोश में तू हो मेरे
मैं होश में आऊं ना
तू जन्नतों का ख्वाब है
मैं छोड़ के जाऊं ना
तू धूप का टुकड़ा है
या परियों का है आईना
तू ख़्वाहिशों का हुस्न है
मेरे लिए है फ़ना
बाहें तेरी है घर मेरा
मैं छोड़ के जाऊं ना
एक होना इश्क में
अब आ गया है हमको जाना
ये है इश्क़ दारियाँ
होसलों का खेन है ये
ना जहां से अभी यारियां

तेरे साया मेरा है हमनवा
मैं ना चाहूं कोई तेरे सिवा

मैंने तेरी बातों में ऐसे खो जाना
खो जाता है जैसा के दीवाना
मेरे बिना तू क्या
तेरे बिना मैं क्या मेरी तू कहानी
तेरा मैं फसाना

हो आ रहा है प्यार तुझेपे
वार दूंगा यार तुझपे दो जहाँ

देखो तो तू रहे मुझमें जवां
मैं रहूं जाने कहां मैं कहां

तेरे साया मेरा है हमनवा
मैं ना चाहूं कोई तेरे सिवा

इश्क जिसका नाम है
पागलों का काम है

ये है जहर और यही जाम है

Audio Credits:
Song: Mera Saaya
Singers: Sachet Tandon,Parampara Tandon
Composers: Sachet-Parampara
Lyricist: Irshad Kamil
Music Label: T-Series

ये भी पढ़ें

close