Top 10 Hindi Rain Songs – Romantic Bollywood Songs | Monsoon Special

Top 10 Hindi Rain Songs – Here We Are Collected top 10 Old Bollywood Rain Songs In Hindi Enjoy The Monsoons With These Romantic Monsoon Songs From Hit Bollywood Movies .

Bollywood Rain Music Video

[arve url=”https://youtu.be/FPX4Yyh56Gs” /]

#SongSingerMovie
1Pyar Hua Iqrar HuaManna Dey, Lata MangeshkarShree 420
2Rimjhim Gire SawanKishore KumarManzil
3Ek Ladki Bheegi Bhagi SiKishore KumarChalti Ka Naam Gaadi
4Lagi Aaj Sawan KiSuresh Wadkar, Anupama DeshpandeChandni
5Rim Jhim Rim JhimKumar Sanu, Kavita Krishnamurthy1942-a Love Story
6Aaj Rapat Jaayen ToKishore Kumar, Asha BhosleNamak Halaal
7Yeh Raat Bheegi BheegiManna Dey, Lata MangeshkarChori Chori
8Ab Ke Sajan Sawan MeinLata MangeshkarChupke Chupke
9Barsaat Mein Humse MileLata Mangeshkar, ChorusBarsaat
10Bheegi Bheegi Raaton MeinLata Mangeshkar, Kishore KumarAjnabee.

Movie: Shree 420
Song : Pyar Hua Iqrar Hua
Singer : Manna Dey, Lata Mangeshkar
Music Director : Shankar Jaikishan, N, A
Lyricst : Shailendra
Star Cast : Raj Kapoor, Nargis, Lalita Pawar, Nadira
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1955

Pyar Hua Iqrar Hua lyrics

प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
केहता है दिल रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल
केहता है दिल रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल

प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
केहता है दिल रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल
प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल

कहो की अपनी प्रीत का मीत ना बदलेगा कभी
तुम भी कहो इस राह का मीत न बदलेगा कभी
प्यार जो टूटा
साथ जो छूटा
चाँद न चमकेगा कभी
हा हा हा…

प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
केहता है दिल रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल
प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
रातें दसों दिशाओं से कहेंगी अपनी कहानियाँ
प्रीत हमारे प्यार के दोहराएंगी जवानियाँ
मैं न रहूँगी
तुम न रहोगे
फिर भी रहेंगी निशानियाँ

प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
केहता है दिल रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल
केहता है दिल रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल
प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल


Movie: Manzil
Song : Rimjhim Gire Sawan
Singer : Kishore Kumar
Music Director : R.D. Burman
Lyricst : Yogesh
Star Cast : Amitabh Bachchan, Mousumi Chatterjee, Rakesh Pandey, Satyen Kappu, A.K.Hangal, Urmila Bhatt, Lalita Pawar
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1977

Rimjhim Gire Sawan Lyrics

रिम झिम गिरे सावन
सुलग सुलग जाये मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन

रिम झिम गिरे सावन
सुलग सुलग जाये मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन
रिम झिम गिरे सावन

जब घुंग्रुओं सी बजती हैं बूँदें
अरमां हमारे पलकें ना मूंदें
जब घुंग्रुओं सी बजती हैं बूँदें
अरमां हमारे पलकें ना मूंदें
कैसे देखें सपने नयन
सुलग सुलग जाये मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन
रिम झिम गिरे सावन

महफ़िल में कैसे कह दें किसी से
दिल बंध रहा है किस अजनबी से
महफ़िल में कैसे कह दें किसी से
दिल बंध रहा है किस अजनबी से
हाय करें अब क्या जतन
सुलग सुलग जाये मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन

रिम झिम गिरे सावन
सुलग सुलग जाये मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन
रिम झिम गिरे सावन


Movie : Chalti Ka Naam Gaadi
Song : Ek Ladki Bheegi Bhagi Si
Singer : Kishore Kumar
Music Director : S.D. Burman
Lyricst : Majrooh Sultanpuri
Star Cast : Kishore Kumar, Madhubala, Ashok Kumar, Anup Kumar, Sahira, Cuckoo, Helen, Mohan Choti
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1958

Ek Ladki Bheegi Bhagi Si Lyrics

इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है

दिल ही दिल मे चली जाती हैं
बिगड़ी बिगड़ी चली आती हैं
दिल ही दिल मे चली जाती हैं
बिगड़ी बिगड़ी चली आती हैं
ढुँधलातीहुवी बलखाती हुवी
सावन की सुनी रातो मे
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है

इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
डगमग डगमग लहकी लहकी
भूली भटकी बेह्की बहकी
डगमग डगमग लहकी लहकी
भूली भटकी बेह्की बहकी
मचलि मचलि घर से निकली
पगली सी काली रात मे
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो यह कोई बात है

इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
तन भीगा है सर गीला है
उसका कोई पेच भी ढीला है
तन भीगा है सर गीला है
उसका कोई पेच भी ढीला है
तन ती झुकती चलती रुकती
निकली अंधेरी रात मे
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो यह कोई बात है

इक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातो मे जागी सी
मिली इक अजनबी से, कोई आगे ना पिछे
तुम ही कहो ये कोई बात है


Movie: Chandni
Song : Lagi Aaj Sawan Ki
Singer : Suresh Wadkar, Anupama Deshpande
Music Director : Shiv-hari
Lyricst : Anand Bakshi
Star Cast : Sridevi, Rishi Kapoor, Vinod Khanna, Juhi Chawla, Waheeda Rehman, Anupam Kher
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1989

Lagi Aaj Sawan Ki Lyrics

लगी आज सावन की फिर वह झड़ी हैं
लगी आज सावन की फिर वह झड़ी हैं
वही आग सीने में फिर जल पड़ी हैं
लगी आज सावन की फिर वह झड़ी हैं

कुछ ऐसे ही दिन थे
वह जब हम मिले थे
चमन में नहीं
फूल दिल में खिले थे
वही तोह हैं मौसम
मगर रुत नहीं वह
मेरे साथ बरसात भी रोह पड़ी हैं
लगी आज सावन की फिर वह झड़ी हैं
लगी आज सावन की फिर वह झड़ी हैं

कोई काश दिल पे जरा हाथ रख दे
मेरे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे
मगर यह हैं ख्वाबों ख्यालों की बातें
कभी टूट कर चीज़ कोई जुडी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी हैं
वही आग सीने में फिर जल पड़ी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी हैं.


Movie: 1942-a Love Story
Song : Rim Jhim Rim Jhim
Singer : Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy
Music Director : R.D. Burman
Lyricst : Mukul Dutt
Star Cast : Anil Kapoor, Manisha Koirala, Jackie Shroff, Pran, Danny, Anupam Kher
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1994

Rim Jhim Rim Jhim Lyrics

रिमझिम रिमझिम
रुमझुम रूमझुम
भीगी भीगी रुत में
तुम हम हम तुम
चलते हैं

बजता है जलतरंग टील की छत पे जब
मोतियों जैसा जल बरसे
बूंदों की ये लड़ाई लायी है वो घडी
जिसके लिए हम तरसे
हो हो हो बजता है
जलतरंग टील की छत पे जब
मोतियों जैसा जल बरसे
बूंदों की ये लड़ाई लायी है वो घडी
जिसके लिए हम तरसे

हा हा हा रिमझिम रिमझिम
रुमझुम रूमझुम
भीगी भीगी रुत में
तुम हम हम तुम
हो चलते हैं
चलते हैं

बादल की चादरें
ओढ़े हैं वादियाँ
सारी दिशाएँ सोयी हैं
सपनों के गाँव में
भीगी सी छाओं में
दो आत्माएं खोयी हैं
हो बादल की चादरें
ओढ़े हैं वादियाँ
सारी दिशाएँ सोयी हैं
सपनों के गाँव में
भीगी सी छाओं में
दो आत्माएं खोयी हैं

रिमझिम रिमझिम रूमझुम रूमझुम
भीगी भीगी रुत में
तुम हम हम तुम
हो चलते हैं
चलते हैं

आये हैं देखने झीलों के आईने
बेलों को खोले घटायें
राह है धुंआ धुंआ
जायेंगे हम कहाँ
आओ यहीं रह जाएं
आये हैं देखने झीलों के आईने
बेलों को खोले घटायें
राह है धुंआ धुंआ
जायेंगे हम कहाँ
आओ यहीं रह जाएं

रिमझिम रिमझिम रिमझिम
रुमझुम रुमझुम रूमझुम
भीगी भीगी रुत में
हे हे तुम हनुम हम तुम
हो चलते हैं
चलते हैं

रिमझिम रिमझिम
रिमझिम रिमझिम
रुमझुम रूमझुम
रुमझुम रूमझुम
भीगी भीगी रुत में
तुम हम हम तुम
हो चलते हैं
चलते हैं ..


Movie: Namak Halaal
Song : Aaj Rapat Jaayen To
Singer : Kishore Kumar, Asha Bhosle
Music Director : Bappi Lahiri, Anuj Mathews
Lyricst : Anjaan
Star Cast : Amitabh Bachchan, Smita Patil, Shashi Kapoor, Ranjit, Waheeda Rehman, Parveen Babi
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1982

Aaj Rapat Jaayen To Lyrics

अरे अरे अरे ना ना ना
आज रपट जाएँ तो हमें ना उठैय्यो
आज फिसल जाएँ तो हमें ना उठैय्यो
हमें जो उठैय्यो तो
हमें जो उठैय्यो तो खुद भी रपट जैय्यो
हा खुद भी फिसल जैय्यो
आज रपट, आहा, आज रपट जैय्यो तो हमें ना उठैय्यो

बरसात में थी कहा बात आईसी पहली बार बरसी बरसात ऐसी
बरसात में थी कहा बात आईसी पहली बार बरसी बरसात ऐसी

कैसी ये हवा चली, पानी में आग लगी, जाने क्या प्यास जगी रे
भीगा ये तेरा बदन, जगाये मीठी चुभन, नशे में जुमे ये मनन रे
कहा हु मैं मुझे भी ये होश नहीं
हा हा हो हो, हा हा हो हो
आज बहक जाए तो होश ना दिलैय्यो
आज बहक जाए तो होश ना दिलैय्यो
होश जो दिलैय्यो तो
होश जो दिलैय्यो तो खुद भी बहक जैय्यो
आज रपट, आहा, आज रपट जैय्यो तो हमें ना उठैय्यो

बादल में बिजली बार बार चमके,
दिल में मेरे आज पहली बार चमके
बादल में बिजली बार बार चमके,
दिल में मेरे आज पहली बार चमके
हसीना दरी दरी, बाहों में सिमट गयी, सीने से लिपट गयी रे
तुझे तो आया मज़ा,
तुझे तो आयी हसीन, मेरी तो जान फासी रे
जानेजिगर किधर चली नज़र चुराके
हा हा हो हो, हा हा हो हो

बात उलझ जैय्यो तो आज ना सुल्झैय्यो
बात उलझ जैय्यो तो आज ना सुल्झैय्यो
बात जो सुल्झैय्यो तो
बात जो सुल्झैय्यो तो खुद भी उलझ जैय्यो

आज रपट, आहा, आज रपट जैय्यो तो हमें ना उठैय्यो
बदल से छम छम से शराब बरसे

सावरी घटा से शबाब बरसे
बदल से छम छम से शराब बरसे
हो सावरी घटा से शबाब बरसे

बूंदों की बजी पायल, घटा ने छेदी ग़ज़ल, ये रात गयी मचल रे
दिलों के राज़ खुले, फिजा में रंग घुले, जवां दिल खुलके मिले रे
होना था जो हुआ वही अब डरना क्या
हा हा हो हो, हा हा हो हो
आज डूब जाए तो हमें ना बचैय्यो
आज डूब जाए तो हमें ना बचैय्यो

हमें जो बचैय्यो तो
हमें जो बचैय्यो तो, खुद भी डूब जैय्यो
आज रपट, आहा, आज रपट जैय्यो तो हमें ना उठैय्यो
आज फिसल जाएँ तो हमें ना उठैय्यो
हा हा
हो हो
हा हा
हो हो…


Movie : Chori Chori
Song : Yeh Raat Bheegi Bheegi
Singer : Manna Dey, Lata Mangeshkar
Music Director : Shankar Jaikishan
Lyricst : Shailendra
Star Cast : Nargis, Raj Kapoor, Johny Walker, Pran
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1957

Yeh Raat Bheegi Bheegi Lyrics

ये रात भीगी-भीगी, ये मस्त फिजायें
उठा धीरे-धीरे, वो चाँद प्यारा प्यारा
ये रात भीगी-भीगी, ये मस्त फिजायें
उठा धीरे-धीरे, वो चाँद प्यारा प्यारा
क्यों आग सी लगा के, गुमसुम हैं चांदनी
सोने भी नहीं देता, मौसम का ये इशारा

इठलाती हवा, नीलम सा गगन
कलियों पे ये बेहोशी की नमी
ऐसे में भी क्यों बेचैन हैं दिल
जीवन में ना जाने क्या हैं कमी
क्यों आग सी लगा के, गुमसुम हैं चांदनी
सोने भी नहीं देता, मौसम का ये इशारा
ये रात भीगी-भीगी, ये मस्त फिजायें
उठा धीरे-धीरे, वो चाँद प्यारा प्यारा

जो दिन के उजाले में ना मिला
दिल ढूंढें ऐसे सपने को
इस रात की जगमग में डूबी
मैं ढूंढ रही हूँ अपने को
ये रात भीगी-भीगी, ये मस्त फिजायें
उठा धीरे-धीरे, वो चाँद प्यारा प्यारा
क्यों आग सी लगा के, गुमसुम हैं चांदनी
सोने भी नहीं देता, मौसम का ये इशारा

ऐसे में कहीं क्या कोई नहीं
भूले से जो हम को याद करे
एक हलकी सी मुसकान से जो
सपनों का जहां आबाद करे
ये रात भीगी-भीगी, ये मस्त फिजायें
उठा धीरे-धीरे, वो चाँद प्यारा प्यारा

क्यों आग सी लगा के, गुमसुम हैं चांदनी
सोने भी नहीं देता, मौसम का ये इशारा
ये रात भीगी-भीगी, ये मस्त फिजायें
उठा धीरे-धीरे, वो चाँद प्यारा प्यारा


Movie: Chupke Chupke
Song : Ab Ke Sajan Sawan Mein
Singer : Lata Mangeshkar
Music Director : S.D. Burman
Lyricst : Anand Bakshi
Star Cast : Dharmendra, Sharmila Tagore, Amitabh Bachchan, Jaya Bhaduri, David, Usha Kiran, Lily Chakraborty, Om Prakash, Asrani, Keshto Mukherjee
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1975

Ab Ke Sajan Sawan Mein Lyrics

अब के सजन सावन में
अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में

अब के सजन सावन में

आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में

दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
हाय दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
कैसे सुनूँगी मैं पिया प्रेम की पुकारें
चोरी चुपके से तुम लाख करो जतन,
लाख करो जतन,
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में

ला ला ला ला
ला ला ला ला
इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोंका
इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोंका
किस तरह हम देंगे भला दुनिया को धोका
रात भर जगाएगी ये मस्त मस्त पवन,
मस्त मस्त पवन,

सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
ईश…
अब के सजन सावन में
तेरे मेरे प्यार का ये साल बुरा होगा
अरे तेरे मेरे प्यार का ये साल बुरा होगा
जब बहार आएगी तो हाल बुरा होगा
कांटे लगाएगा ये फूलों भरा चमन,
फूलों भरा चमन,

सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में


Movie: Barsaat
Song : Barsaat Mein Humse Mile
Singer : Lata Mangeshkar, Chorus
Music Director : Shankar Jaikishan
Lyricst : Shailendra
Star Cast : Raj Kapoor, Nargis, Premnath, Nimmi, K. N. Singh
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1949

Barsaat Mein Humse Mile Lyrics

तक धिना दिन
तक धिना दिन
बरसात में तक धिना दिन
बरसात में हमसे मिले
तुम सजन
बरसात में तक धिना दिन
बरसात में तक धिना दिन
बरसात में हमसे मिले
तुम सजन
बरसात में तक धिना दिन

नैनो पे चलके गी मस्त जवानी
मेरी मस्त जवानी
कहती फिरे दुनिया से दिल की कहानी
मेरे दिल की कहानी
उनकी मैं जो उनसे केसी सरम
उनकी मैं जो उनसे केसी सरम
बरसात में तक धिना दिन
बरसात में हमसे मिले
तुम सजन
बरसात में तक धिना दिन

प्रीत ने स्वीकार किया
ऐसा निकुल हूँ ऐसा निकुल हूँ
सपनों की रिम झिम में
नाच उठा मैं
मेरा नाच उठा मैं
आज मैं तुम्हारी हुयी
तुम मेरे सनम
आज मैं तुम्हारी हुयी
तुम मेरे सनम
तुम मेरे सनम
बरसात में तक धिना दिन
बरसात में हमसे मिले
तुम सजन
बरसात में तक धिना दिन

यह समां है जा रहे हो
कैसे मनाऊं
यह समां है जा रहे हो
कैसे मनाऊं
मैं तुम्हारी राहों में यह
नैन बिछउ
यु ना आओ रूप मेरी
जान की कसम
बरसात में
बरसात में हमसे मिले
तुम सजन
बरसात में

देर ना करना कही यह आस
टूट जायें साथ छूट जाये
देर ना करना कही यह आस
टूट जायें साथ छूट जाये
तुम ना आओ
मुझको ही जलाये
खाक में मिलाएं
आग की लपटों में पुकारे
मेरा मैं
मिल ना सके ख्वाब हाय
मिल ना सके हम
मिल ना सके ख्वाब हाय
मिल ना सके हम.


Movie: Ajnabee.
Song : Bheegi Bheegi Raaton Mein
Singer : Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
Music Director : R.D. Burman
Lyricst : Anand Bakshi
Star Cast : Rajesh Khanna, Zeenat Aman, Prem Chopra, Yogeeta Bali, Asrani
Label : Saregama India Ltd.
Year : 1974

Bheegi Bheegi Raaton Mein Lyrics

भीगी-भीगी रातों में, मीठी-मीठी बातों में
ऐसी बरसातों में कैसा लगता है? हाँ

ऐसा लगता है तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

ऐसा लगता है तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

अंबर खेले होली, उइ माँ
भीगी मोरी चोली, हमजोली, हमजोली
अंबर खेले होली, उइ माँ
भीगी मोरी चोली, हमजोली, हमजोली

हो, पानी के इस रेले में, सावन के इस मेले में
छत पे अकेले में कैसा लगता है?

ऐसा लगता है तुम बनके घटा
अपने सजन को भीगो के खेल
खेल रही हो, खेल रही हो
ऐसा लगता है तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

बरखा से बचा लूँ तुझे, सीने से लगा लूँ
आ छुपा लूँ, आ छुपा लूँ
बरखा से बचा लूँ तुझे, सीने से लगा लूँ
आ छुपा लूँ, आ छुपा लूँ
दिल ने पुकारा देखो, रुत का इशारा देखो
उफ़, ये नज़ारा देखो, कैसा लगता है बोलो?

ऐसा लगता है कुछ हो जाएगा
मस्त पवन के ये झोके, सैयाँ
देख रहे हो, देख रहे हो
ऐसा लगता है तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

ये भी पढ़ें

close