Top 10 Raksha Bandhan Songs In Hindi: Raksha Bandhan (Or Rakhi Pournima) Is A Hindu Festival That Celebrates The Relationship Between Brothers And Sisters, And Families. We have selected some popular songs in bollywood dedicated to your Brothers And Sisters. This collection includes songs on Raksha Bandhan in Hindi lyrics. On this special day of Rakhi Pournima celebrating the beautiful bond of Brothers And Sisters. These songs celebrate Raksha Bandhan and here are some songs that you can Brothers And Sisters.
If you are looking for Raksha Bandhan (Or Rakhi Pournima) songs or Rakhi songs, you’ve come to the right place. We have new songs on Raksha Bandhan from Bollywood as well as the non-film songs also. We also included some marathi songs on Raksha Bandhan. Songs on Rakhi in Hindi, Songs on Raksha Bandhan in Punjabi and song on Rakhi . Here is the Best song list in Hindi.
Song Title | Singer |
---|---|
Phoolon Ka Taron Ka | Kishore Kumar |
Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko | Lata Mangeshkar |
Meri Rakhi Ki Dor | Khusbhoo Tiwari |
Behna Ne Bhai Ki Kalai Se | Suman Kalyanpur |
Dekh Sakta Hoon | Kishore Kumar |
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर
तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर
तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर
आँखों में नींद ना, मन में चैना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
देखो हम तुम दोनो हैं एक डाली के फूल
मैं न भूला तू कैसे मुझको गई भूल
देखो हम तुम दोनो हैं एक डाली के फूल
मैं न भूला तू कैसे मुझको गई भूल
आ मेरे पास आ, कह जो कहना है, ‘
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
जीवन के दुखों से, यूँ डरते नहीं हैं
ऐसे बचके सच से गुज़रते नहीं हैं
जीवन के दुखों से, यूँ डरते नहीं हैं
ऐसे बचके सच से गुज़रते नहीं हैं
सुख की है चाह तो, दुख भी सहना है, …
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
एक हज़ारों में मेरी बहना है
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना निभाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
भैया मेरे
ये दिन ये त्यौहार खुशी का
पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे
बहन लगाए मंगल टीका
झूमे ये सावन सुहाना सुहाना
भैया मेरे भैया मेरे
राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
भैया मेरे
बाँध के हमने रेशम डोरी
तुमसे वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो सांस के जैसे
पर जीवन भर जाए न तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना ज़माना
भैया मेरे भैया मेरे
राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना भैया मेरे
शायद वो सावन भी आए
जो पहला सा रंग न लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक पहुँच न पाए
याद का दीपक जलाना जलाना
भैया मेरे भैया मेरे
राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
भैया मेरे
मेरी राखी की डोर कभी होना कमज़ोर
भैया दे दो कलाई, बहन आई है
मेरी राखी की डोर कभी होना कमज़ोर
भैया दे दो कलाई, बहन आई है
मेरी राखी की डोर कभी होना कमज़ोर
भैया दे दो कलाई, बहन आई है
भैया दे दो कलाई, बहन आई है
कितना रिश्ता है पावन, महिना भी सावन
भैया खालो मिठाई, बहन लाई है
मेरी राखी की डोर, कभी होना कमज़ोर
भैया दे दो कलाई, बहन आई है
नाता भाई बहन जैसे धरती गगन
दोनों ऐसे खिले सच में इक ही चमन
दोनों ऐसे खिले सच में इक ही चमन
मेरा प्यारा तू भैया, लेती हूँ बलैया
मेरा प्यारा तू भैया, लेती हूँ बलैया
दीप नेह की जलाये, बहन आई है
मेरी राखी की डोर कभी होना कमज़ोर
भैया दे दो कलाई, बहन आई है
तेरी लंबी उमर, फूल सा हो डगर
लग ना जाए कभी भी किसी की नज़र
लग ना जाए कभी भी किसी की नज़र
कहे Khusbhoo Tiwari, अपने भैया की प्यारी
कहे Khusbhoo Tiwari, अपने भैया की प्यारी
रोली अक्षत सजाए बहन आई है
मेरी राखी की डोर कभी होना कमज़ोर
भैया दे दो कलाई, बहन आई है
बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से
संसार बाँधा है
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
सुंदरता में जो कन्हैया है
ममता में यशोदा मैया है
वो और नहीं दूजा कोई
वो तो मेरा राजा भईया है
बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
मेरा फूल है तु, तलवार है तु
मेरी लाज का पहरेदार है तु
मैं अकेली कहाँ इस दुनिया में
मेरा सारा संसार है तु
बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
हमें दूर भले किस्मत कर दे
अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैया
बहना को याद किया करना
बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
देखा फूलों को काँटों पे सोते हुए
देखा तूफ़ाँ को कश्ती डुबोते हुए
देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए
देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
एक दिन बिगड़ी क़िस्मत सँवर जाएगी
एक दिन बिगड़ी क़िस्मत सँवर जाएगी
ये ख़ुशी हमसे बचकर किधर जाएगी
ग़म न कर ज़िन्दगी यूँ गुज़र जाएगी
रात जैसे गुज़र गई सोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
तू भी सुन ले जो मैने सुना एक दिन
तू भी सुन ले जो मैने सुना एक दिन
बाग में सैर को मैं गया एक दिन
एक मालन ने मुझसे कहा एक दिन
खेल काँटों से कलियाँ पिरोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
आँख भर आई फिर क्यों किसी बात पर
आँख भर आई फिर क्यों किसी बात पर
कर भरोसा बहन भाई की जा़त पर
हाथ रख दे यक़ीं से मेरे हाथ पर
मुस्करा दे ज़रा यूँ ही रोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए
देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए