Tulsi Vivah 2023 Vivah Geet Bhajan And Aarti Lyrics In Hindi

Tulsi Vivah 2023 Vivah Geet Bhajan And Aarti Lyrics In Hindi

तुलसी माता का भजन

नमो नमो तुलसा महारानी,
नमो नमो हर जी पटरानी।

कौन से महीने बीज को बोया,
तो कोनसे महीने में हुई हरियाली ।

नमो नमो….

सावन में मैया बीज को बोया ,
तो भादो मास हुई हरियाली ।

नमो नमो….

कौन से महीने में हुई तेरी पूजा तो,
कौन से महीने में हुई पटरानी ।

नमो नमो….

कार्तिक में हुई तेरी पूजा,
तो मंगसर मास हुई पटरानी ।

नमो नमो….

बाई तुलसी थे जपतप कीन्हा,
सालगराम हुई पटरानी ।

नमो नमो….

बारह बरस जीजी कार्तिक नहाई,
सालगराम हुई पटरानी ।

नमो नमो….

छप्पन भोग धरे हरि आगे,
तो बिन तुलसा हरि एक न मानी ।

नमो नमो….

सांवरी सखी मईया तेरो जस गावे ,
तो चरणा में वासो छीजो महारानी।

नमो नमो तुलसा महारानी
नमो नमो हर जी पटरानी।

तुलसी माता की आरती


जय जय तुलसी माता, सब जग की सुखदाता…
।। जय ।।

सब योगों के ऊपर, सब लोगों के ऊपर…
रुज से रक्षा करके भव त्राता।
।। जय।।

बटु पुत्री हे श्यामा सुर बल्ली हे ग्राम्या…
विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे सो नर तर जाता।
।। जय ।।

हरि के शीश विराजत त्रिभुवन से हो वंदित…
पतित जनों की तारिणी तुम हो विख्याता।
।। जय ।।

लेकर जन्म विजन में आई दिव्य भवन में…
मानवलोक तुम्हीं से सुख संपत्ति पाता।
।। जय ।।

हरि को तुम अति प्यारी श्याम वरुण कुमारी…
प्रेम अजब है उनका तुमसे कैसा नाता।
।। जय ।।

बोलो तुलसी माता की जय….!!!

तुलसी विवाह के गीत


मेरी प्यारी तुलसा जी बनेंगी दुल्हनियां…
सजके आयेंगे दूल्हे राजा।

देखो देवता बजायेंगे बाजा…
सोलह सिंगार मेरी तुलसा करेंगी।

हल्दी चढ़ेगी मांग भरेगी…
देखो होठों पे झूलेगी नथनियां।

देखो देवता…
देवियां भी आई और देवता भी आए।
साधु भी आए और संत भी आए…
और आई है संग में बरातिया।

देखो देवता…
गोरे-गोरे हाथों में मेहंदी लगेगी…
चूड़ी खनकेगी ,वरमाला सजेगी।
प्रभु के गले में डालेंगी वरमाला।

देखो देवता…
लाल-लाल चुनरी में तुलसी सजेगी…
आगे-आगे प्रभु जी पीछे तुलसा चलेगी।
देखो पैरो में बजेगी पायलियां।

देखो देवता…
सज धज के मेरी तुलसा खड़ी है…
डोली मंगवा दो बड़ी शुभ घड़ी है।
देखो आंखों से बहेगी जलधारा।

देखो देवता…

ये भी पढ़ें

close