Top 5 Shayaris of Amitabh Bachchan

Top 5 Shayaris of Amitabh Bachchan and best dialogues in hindi, here we are collected Top 5 Unforgettable Dialogues.

Top 5 Shayaris of Amitabh Bachchan

1. कल नई कोंपले फूटेंगी कल नए फूल मुस्काएँगे
और नई घांस की नई फर्श पर नए पाँव इठलाएंगे
वो मेरे बीच नहीं आए, मैं उनके बीच में क्यों आऊँ
उनकी सुबह और शामों का मैं एक भी लम्हा क्यों पाऊँ

मैं पल दो पल का शायर हूँ, पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है

मुझसे पहले कितने शायर, आए और आकर चले गए
कुछ आहें भर कर लौट गए, कुछ नग्में गा कर चले गए
वो भी एक पल का किस्सा थे, मैं भी एक पल का किस्सा हूँ
कल तुम से जुदा हो जाऊंगा, वो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ

कल और आयेंगे नग्मों की खिलती कलियाँ चुननेवाले
मुझसे बेहतर कहनेवाले, तुमसे बेहतर सुननेवाले
कल कोई मुझको याद करे, क्यों कोई मुझको याद करे
मसरूफ ज़माना मेरे लिए, क्यों वक्त अपना बरबाद करे

Movie Details:
Movie: Kabhi Kabhie
Starring: Amitabh Bachchan, Shashi Kapoor, Rakhee, Waheeda Rehman, Rishi Kapoor, Neetu Singh
Director: Yash Chopra
Producer: Yash Chopra
Music: Khayyam
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Release Date: 27 February 1976


2. मै और मेरी तनहाई अक्सर ये बातें करते है..
तुम होती तो कैसा होता
तुम ये केह्ती, तुम वो केह्ती
तुम इस बात पे हैरान होती, तुम उस बात पे कितनी हस्ती
तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता
मै और मेरी तनहाई अक्सर ये बातें करते है

ये रात है या तेरी जुल्फ़े खुली हुई है
है चांदनी, या तुम्हारी नजरो से मेरी रातें धुली हुई है
ये चांद है या तुम्हारा कंगन, सितारे है या तुम्हारा आंचल
हवा का झोंका है, या तुम्हारे बदन कि खुशबू
ये पत्तियो कि है सरसराहट, कि तुमने चुपके से कुछ कहा है
ये सोचता हु मै कबसे गुमसुम,
जबकी मुझको भी ये खबर है कि तुम नही हो, कही नही हो
मगर ये दिल है कि केह रहा है तुम यही हो, यही कही हो

मजबूर ये हालत इधर भी है उधर भी
तनहाई कि एक रात इधर भी है उधर भी
केहने को बहोत कुछ है पार किससे कहे हम
कब तक युही खामोश रहे और सहे हम
दिल केहता है दुनिया कि हर एक रसम उठा दे
दीवार जो हम दोनो मै है आज गिरा दे
क्यू दिल मै सुलगते रहे, लोगो को बता दे,
हा हमको मोहाब्बत है, मोहाब्बत है, मोहाब्बत!
अब दिल मै यही बात इधर भी है उधर भी है..!

Movie Details:
Movie: Silsila
Starring: Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar, Shashi Kapoor, Jaya Bachchan, Rekha
Writer: Sagar Sarhadi
Director: Yash Chopra
Producer: Yash Chopra
Music: Shiv-hari
Lyrics: Javed, Rajendra Krishan, Nida Fazli, Hassan Kamal, Dr. Harivansh Rai Bachchan
Release Date: 14 August 1981

 


3. तेरा हाथ हाथ में हो अगर तो सफर ही असले-हयात है
मेरे हर कदम पे हैं मंज़िलें, तेरा प्यार गर मेरे साथ है

मेरी बात का मेरी हमनफस तू जवाब दे कि न दे मुझे
तेरी एक चुप में जो है छुपी, वो हज़ार बातों की बात है

मेरी ज़िंदगी का हर एक पल तेरे हुस्न से है जुड़ा हुआ
तेरे होंठ थिरके तो सुबह है तेरी जुल्फ बिखरे तो रात है

Movie Details:
Movie: Kabhi Kabhie
Starring: Amitabh Bachchan, Shashi Kapoor, Rakhee, Waheeda Rehman, Rishi Kapoor, Neetu Singh
Director: Yash Chopra
Producer: Yash Chopra
Music: Khayyam
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Release Date: 27 February 1976


4. ये रात है, या तुम्हारी ज़ुल्फ़ें खुली हुई हैं
है चाँदनी तुम्हारी नज़रों से, मेरी राते धुली हुई हैं
ये चाँद है, या तुम्हारा कँगन
सितारे हैं या तुम्हारा आँचल
हवा का झोंका है, या तुम्हारे बदन की खुशबू
ये पत्तियों की है सरसराहट
के तुमने चुपके से कुछ कहा
ये सोचता हूँ मैं कबसे गुमसुम
कि जबकी मुझको भी ये खबर है
कि तुम नहीं हो, कहीं नहीं हो
मगर ये दिल है कि कह रहा है
तुम यहीं हो, यहीं कहीं हो

Movie Details:
Movie: Silsila
Starring: Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar, Shashi Kapoor, Jaya Bachchan, Rekha
Writer: Sagar Sarhadi
Director: Yash Chopra
Producer: Yash Chopra
Music: Shiv-hari
Lyrics: Javed, Rajendra Krishan, Nida Fazli, Hassan Kamal, Dr. Harivansh Rai Bachchan
Release Date: 14 August 1981


5. कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं
कि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव मैं गुजरने पाती
तो शादाब हो भी सकती थी।

यह रंज-ओ-ग़म कि सियाही जो दिल पे छाई हैं
तेरी नज़र कि शुआओं मैं खो भी सकती थी।

मगर यह हो न सका और अब ये आलम हैं
कि तू नहीं, तेरा ग़म तेरी जुस्तजू भी नहीं।

गुज़र रही हैं कुछ इस तरह ज़िंदगी जैसे,
इससे किसी के सहारे कि आरझु भी नहीं.

न कोई राह, न मंजिल, न रौशनी का सुराग
भटक रहीं है अंधेरों मैं ज़िंदगी मेरी.

इन्ही अंधेरों मैं रह जाऊँगा कभी खो कर
मैं जानता हूँ मेरी हम-नफस, मगर यूंही

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता है.

Movie Details:
Movie: Kabhi Kabhie
Starring: Amitabh Bachchan, Shashi Kapoor, Rakhee, Waheeda Rehman, Rishi Kapoor, Neetu Singh
Director: Yash Chopra
Producer: Yash Chopra
Music: Khayyam
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Release Date: 27 February 1976

ये भी पढ़ें