Tere Hawaale Lyrics by Arijit Singh From Laal Singh Chaddha is brand new hindi song sung by Arijit Singh Shilpa Rao, this latest song featuring Aamir Khan, Kareena Kapoor, this song music given by Pritam while Tere Hawaale song lyrics penned down by Amitabh Bhattacharya.
Song | Tere Hawaale |
Singer | Arijit Singh, Shilpa Rao |
Movie | Laal Singh Chaddha |
Music | Pritam |
Lyrics | Amitabh Bhattacharya |
Starring | Aamir Khan,Kareena Kapoor, Naga Chaitanya,Mona Singh |
मैनु चड़ेया इश्क़ में रंग तेरा
इक हो गया अंग मेरा अंग तेरा
रब मिलेया जद मिलेया
माही मैनु संग तेरा
ना हो के भी करीब तू हमेशा पास था
के सौ जनम भी देखता मैं तेरा रास्ता
ना हो के भी करीब तू हमेशा पास था
के सौ जनम भी देखती मैं तेरा रास्ता
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
देखा जमाना सारा भरम है
इश्क़ इबादत इश्क़ करम है
मेरा ठिकाना तेरी ही देहलीज़ है
मैं हूँ दीवारें छत है पिया तू
रब की मुझे रेहमत है पिया तू
मेरे लिए तू बरकत का तावीज़ है
ज़रा कभी मेरी नज़र से खुद को देख भी
है चाँद में भी दाग पर ना तुझमे एक भी
खुद पे हक़ मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
मैनु चड़ेया इश्क़ में रंग तेरा
इक हो गया अंग मेरा अंग तेरा
रब मिलेया जद मिलेया
माही मैनु संग तेरा.