Rabb Na Kare Lyrics – Babbu Maan

Rabb Na Kare Lyrics by Babbu Maan is latest hindi song with music composed Monty Sharma, Tochi Raina, Sharib, Babbu Mann while lyrics are written Babbu Mann

Rabb Na Kare Lyrics - Babbu Maan

Rab Na Kare Ke Yeh Zindagi Song Detail
Song : Rab Na Kare Ke Yeh Zindagi
Album : Vaada Raha… I Promise (2009)
Singer : Babbu Mann
Music: Monty Sharma, Tochi Raina, Sharib, Babbu Mann
Lyricist : Babbu Mann

Rabb Na Kare Lyrics

रब ना करे ये के ज़िन्दगी
कभी किसी को दगा दे
किसी को रुलाए ना दिल की लगी
मौला सब को दुआ दे

रब ना करे ये के ज़िन्दगी
कभी किसी को दगा दे
किसी को रुलाए ना दिल की लगी
मौला सब को दुआ दे

तेरे पहलू में जो रातें गुजारी
शब-ए-माहताब में नज़रें उतारी
तेरे पहलू में जो रातें गुजारी
शब-ए-माहताब में नज़रें उतारी
हम भी रुके हैं उस मोड़ पर
कोई हमको सदा दे

हम भी रुके हैं उस मोड़ पर
कोई हमको सदा दे
रब ना करे ये के ज़िन्दगी
कभी किसी को दगा दे
किसी को रुलाए ना दिल की लगी
मौला सब को दुआ दे

सलामत रहे ताती वाओ ना लागे
तेरे हिज्र में कोई सारी रात जागे (सारी रात जागे)
सलामत रहे ताती वाओ ना लागे
तेरे हिज्र में कोई सारी रात जागे
चैन से सोए जान मेरी
सुख वादे-सवा दे
चैन से सोए जान मेरी
सुख वादे-सवा दे (सुख वादे-सवा दे)
रब ना करे ये के ज़िन्दगी
कभी किसी को दगा दे

किसी को रुलाए ना दिल की लगी
मौला सब को दुआ दे
कैसे चुकाऊँ तेरे एहसान मैं
रख दूँ ये गिरवी दिन-ओ-ईमान मैं (दिन-ओ-ईमान मैं)
हर साँस मेरी नाम तेरे
मौला मुझको कज़ा दे

हर साँस मेरी नाम तेरे
रब मुझको कज़ा दे
रब ना करे ये के ज़िन्दगी
कभी किसी को दगा दे
किसी को रुलाए ना दिल की लगी
मौला सब को दुआ दे

 

 

ये भी पढ़ें

close