शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर 2020 यानी शनिवार से शुरू हो रहे हैं, इसके लिए लोग Navratri के Bhajan और Garba dandiya Songs करने के लिए कर रहे हैं सर्च, यहा पर आपको मिलेंगे बॉलीवूड के पुराणे और नये गाणे, टॉप सॉंग्स .
नवरात्रि नौ दिनों तक चलने वाला एक शुभ त्योहार है, 17 अक्टूबर 2020 यानी शनिवार से शुरू हो रहे हैं,। 25 अक्टूबर 2020 को को विजयदशमी होगी। यानी विजयदशमी (Dussehra) 25 अक्टूबर 2020 को पड़ेगा। इस दिन मां दुर्गा की मूर्तियों की विसर्जन भी किया जाएगा..!
Bollywood नवरात्री Special Bhajan, Garba Songs और Aarti, Gujarati Dandiya, करने के लिए सर्च कर रहे हैं लोग
शारदीय नवरात्र गीत: नवरात्रि भारतीय का त्योहार है। यह भारत में नवरात्रि नौ दिनों तक चलने वाला एक शुभ त्योहार है , बेहद धूमधाम से मनाया जाता है और वहीं लोगों ने Shardiya Navratri के Bhakti Songs Free करने के लिए Google और Youtube पर सर्च करते हैं, यहां हम अब तक निर्मित नवरात्र के भजन और बॉलीवुड फिल्मों के गाने आसानी से ऑनलाइन सर्च करने पर मिल जाएंगे..।
1. तू न मुझे बुलाया Lyrics – मोहम्मद रफी |
2. हे नाम रे सबसे बडा तेरा नाम Lyrics – मोहम्मद रफी |
3. चलो बुलावा आया है Lyrics – आशा भोसले |
4. ढोलीडा ढोल तू धीमे वगाड ना Lyrics – सीमा मिश्रा |
5. चोगाड़ा Lyrics – दर्शन रावल |
6. नगाड़ा संग ढोल Lyrics – श्रेया घोषाल |
7. कमारिया Lyrics – दर्शन रावल |
8. उडी उडी जाये Lyrics – सुखविंदर सिंग |
9. ढोली तारो ढोल बाजे Lyrics – कविता कृष्णमूर्ति |
10. रंगतारी Lyrics – देव नेगी |
Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics In Is Devotional Songs Hindi Maa Durga Song (नवरात्रि स्पेशल) गाना मोहम्मद रफ़ी ने गाया था।
तू न मुझे बुलाया Lyrics – मोहम्मद रफी
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
मैं आया मैं आया शेरावालिए
पहाड़ा वालिए ….
ओ मेहरा वालिए …
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
मैं आया मैं आया शेरावालिए
सारा जग है एक बंजारा
सब की मंजिल तेरा द्वारा
ऊंचे पर्वत लंबा रस्ता
ऊंचे पर्वत लंबा रस्ता
पर मैं रहना पाया शेरावालिए
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए
मैं आया मैं आया शेरावालिए
सुने मन में जल गई बाती
तेरे पथ में मिल गए साथी
मुंह खोलूं क्या तुझसे मांगू
मुंह खोलूं क्या तुझसे मांगू
बिन मांगे सब पाया शेरावालिए
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए
मैं आया मैं आया शेरावालिए
कौन है राजा कौन भिखारी
एक बराबर तेरे सारे पुजारी
तूने सब को दर्शन देकर
तूने सब को दर्शन देकर
अपने गले लगाया शेरावालिए
मैं आया मैं आया शेरावालिए
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
मैं आया मैं आया शेरावालिए
जोता वालिए ….
पहाड़ा वालिए …..
ओ मेहरा वालिए……
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
मैं आया मैं आया शेरावालिए
प्रेम से बोलो
जय माता दी …
सारे बोलो
जय माता दी …
जय माता दी …
आते बोलो
जय माता दी ….
जाते बोलो
जय माता दी…
ओ सारे बोलो
जय माता दी …
ओ पार उतारे
जय माता दी…..
हे महिमा भोली
जय माता दी…..
भर देती झोली
जय माता दी …….
वह जोड़े दर्पण
जय माता दी …..
मां दे दे दर्शन
जय माता दी.
Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Music video
हे नाम रे सबसे बडा तेरा नाम गीत शेरावाली माता (नवरात्रि विशेष) इस गीत को आशा भोसले और मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया है, जबकि गीत आनंद बक्षी द्वारा लिखे गए हैं।
हे नाम रे सबसे बडा तेरा नाम Lyrics – मोहम्मद रफी
हे कल के पंजे से माता बचाओ
जाई मा असत भवानी
कल के पंजे से माता बचाओ
जाई मा असत भवानी
मा, जाई मा असत भवानी
मा, जाई मा असत भवानी
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
शेरोवली उँचे दरोवली
बिगड़े बना दे मेरे कम नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
हो शेरोवली उँचे दरोवली
बिगड़े बना दे मेरे कम नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
शेरोवली उँचे दरोवली
बिगड़े बना दे मेरे कम नाम रे
ऐसा कठिन पल ऐसी घड़ी है
विपदा आन पड़ी है तू ही दिखा
अब रास्ता ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है
रास्ता रोके खड़ी है
मेरा जीवन बना एक संग्राम
शेरोवली उँचे दरोवली
बिगड़े बना दे मेरे कम नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
शेरोवली उँचे दरोवली
बिगड़े बना दे मेरे कम नाम रे
हो……
भक्तो को दुश्तो से च्छुड़ाए
बुझती ज्योत जगाए
जिसका नही है कोई जगत मे
तू उसकी बन जाए तू उसकी बन जाए
तीनो लोक करे तोहे पर्णाम
हो शेरोवली उँचे दरोवली
बिगड़े बना दे मेरे कम नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
शेरोवली उँचे दरोवली
बिगड़े बना दे मेरे कम नाम रे
हे तू ही लेने वाली माता
तू ही देने वाली
तेरी जाई जाई कर करू मई
भर दे झोली खाली
भर दे झोली खाली
कम स्फल हो मेरा दे ऐसा वरदान
तेरे बाल से हो जाए निर्बल भी बलवान
निर्बल भी बलवान
बीच भावर मे दोल रही है
पर लगा दे नैया जाई जगदांबे
असत भवानी, अंबे गोरी मैया
हो ऊ अंबे गोरी मैया
हे…..
किसकी बलि चाड़ौ तुझपे
तू पार्शन हो जाए
दुश्मन दर दर कांपे
मा जब तू गुसे मे आए
मा तू गुसे मे आए
मा तू गुसे मे आए…!
O Sheronwali Music Video
https://youtu.be/cV6-R_y9cNg
चलो बुलावा आया है फिल्म अवतार.जो आशा भोसले जी ने गया है, चलो बुलावा आया है गीत आनंद बक्शी.लिखा है,
चलो बुलावा आया है Lyrics – आशा भोसले
॥दोहा॥
माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं।
माता जिनका नाम पुकारे,
किस्मत वाले होतें हैं।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने,
दरबार लगाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता,
अपने आंख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोखा,
यह संदेशा लाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
जय माता की कहते जाओ,
आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पीछे वालों को।
जिस ने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है,
हस्ते हस्ते जाते हैं।
मैं भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
मैं तो भी एक माँ हूँ माता,
माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने।
उस का खून मे देखूं कैसे,
जिसको दूध पिलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
ओ सारे बोलो, जय माता दी॥
वैष्णो रानी, जय माता दी॥
अम्बे कल्याणी, जय माता दी॥
माँ भोली भाली, जय माता दी॥
माँ शेरों वाली, जय माता दी॥
झोली भर देती, जय माता दी॥
संकट हर लेती, जय माता दी॥
ओ जय माता दी, जय माता दी॥
Chalo Bulawa Aaya Hai Music Video
ढोलिडा ढोल ढिमो वागड़ मा लिरिक्स डांडिया गीत है जिसे सीमा मिश्रा, सतीश देहरा ने गाया है, जबकि गीत निर्मल मिश्रा ने लिखे हैं..।
ढोलीडा ढोल तू धीमे वगाड ना Lyrics – सीमा मिश्रा
ढोलीडा ढोल तू धीमे वगाड ना, धीमे वगाड ना,
राधियाडी रातदिनों जोजे रंग जाय न, जोजे रंग जाय न,
धरूजे ना धरती तो रमझट केवाय ना, रमझट केवाय ना,
राधियाडी रातदिनों जोजे रंग जाय न, जोजे रंग जाय
पूनमनी रातदिने आंखड़ी धेराय ना,
राधियाडी रातदिनों जोजे रंग जाय न, जोजे रंग जाय न,
हो…..
चमकती चाल अने घुंघरि धमकार
हो…..
नूपुर ना नाद साथै ताडियो ना ताल
गरबे घूमता माँ ने कोइथी पहोचायना , कोइथी पहोचायना
राधियाडी रातदिनों जोजे रंग जाय न, जोजे रंग जाय न,
हो ….
वांकडिया वाद आने तिलड़ी ललाट
हो ….
मोगरानी वेणीमा सोभे गुलाल
निरखि निरखिने मारु मांडू धराव ना ,मांडू धराव ना
राधियाडी रातदिनों जोजे रंग जाय न, जोजे रंग जाय न,
हो ….
सोले शृंगार साजि , रुपनो अम्बर बानी
हो ….
प्रेमनु आंजन अंजी ,आवि छे माड़ी मारी
आचि आचि ओढ़नी माँ रूप माँ नु माय ना ,तेज माँ नु माव ना
राधियाडी रातदिनों जोजे रंग जाय न, जोजे रंग जाय न,
ढोलीडा ढोल तू धीमे वगाड ना, धीमे वगाड ना,
राधियाडी रातदिनों जोजे रंग जाय न, जोजे रंग जाय न..
Dholida Music video
चोगाड़ा गीत Navratri डांडिया हिंदी गीत है जिसे दर्शन रावल ने गाया है, जबकि थि गीत के बोल है बीर अहमद ने लिखे हैं।
चोगाड़ा Lyrics – दर्शन रावल
हो..
हो आवी गयी रात
मन फूलो बाटी बाई
प्रेम नियां मौसम छे
अब आओ मेरे पास
रह जाओ मेरे साथ
प्रेम नियां मौसम छे (X2)
मिल जाये अगर साथ तेरा
तो भूलूं मैं सारा जहां
चोगाड़ा तारा
छबीला तारा
रँगीला तारा
रंगभेरू जुवे तारी बात रे हाँ
चोगाड़ा तारा
ओये छबीला तारा
ओये रँगीला तारा
रंगभेरू जुवे तारी बात रे
छुप छुप के तुम्हें देखा मैं करूँ
सारी सारी रात
सारी सारी रात
छुप छुप के मुझे देखा तू करे
सारी सारी रात
सारी सारी रात
मिल जाये अगर साथ तेरा
तो भूलूं मैं सारा जहां
चोगाड़ा तारा
छबीला तारा
रँगीला तारा
रंगभेरू जुवे तारी बात रे हाँ
चोगाड़ा तारा
ओये छबीला तारा
ओये रँगीला तारा
रंगभेरू जुवे तारी बात रे…!
Chogada Music Video
नगाड़ा संग ढोल Lyrics फिल्म गालियों की रासलीला – रामलीला (2013) मै है जो श्रेया घोषाल और उस्मान मीर द्वारा गाया गया। गाने के बोल सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखे और संगीत संजय लीला भंसाली ने दिया..।
नगाड़ा संग ढोल Lyrics – श्रेया घोषाल
हे धिन तड़ाक धिन तड़ाक
आजा उड़ के सरात
पैरों से बड़ी ज़रा खोल
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धम धम धांय
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धांय धम धांय ( X २)
रे खट खट हाँ खट खट
बाजे दस्तक वो ना अब तक आया
रे तब से हाँ तब से, हाँ देखे राहें
की अब तू खोल बाहें आज
उमड़-घुमड़ घूमें, रे मचले रे मोरा मन
गूंजे रे बालम के बोल
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धम धम धांय
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धांय धम धांय
हे धिन तड़ाक धिन तड़ाक
आजा उड़ के सरात
पैरों से बड़ी ज़रा खोल
नगाड़ा संग ढोल बाजे ढोल बाजे
धांय धांय धम धम धांय
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धांय धम धांय
लीली लेमडी रे
लीलो नगरवेल नो छोड़
प्रभु परोध ना रे
मार घेर उत्तारा करता जाओ
उतारो नहीं करूं रे
मार घेर सीता जुवे वाट
सीता एकला रे जुवे राम-लखमन नि वाट
ओ पल-पल रे पल-पल बीतता जल-जल
नाच अब चल आजा
रे थर-थर थर-थर, हाँ काँपे थर-थर
हां डर-डर जी से डर अब ना ना
बागों में बोला, बोला रे बोला
मोरे बदला रे दिल का भूगोल
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धम धम धांय
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धांय धम धांय
हे धिन तड़ाक धिन तड़ाक
आजा उड़ के सरात
पैरों से बड़ी ज़रा खोल
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धम धम धांय
नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे
धांय धांय धांय धम धांय (X3)
लीली लेमडी रे
लीलो नगरवेल नो छोड़
प्रभु परोध ना रे
मार घेर उत्तारा करता जाओ
उतारो नहीं करूं रे
मार घेर सीता जुवे वाट
सीता एकला रे जुवे राम-लखमन नि वाट
हे..हो..ढोल बाजे..
Nagada Sang Dhol Music Video
मित्रोन फिल्म का कमारिया जो दर्शन रावल और इक्का सिंह द्वारा गाया गया नवरात्री गरबा गीत है जबकि इस गीत संगीत को लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस ने संगीत किया है..।
कमारिया Lyrics – दर्शन रावल
हालो ने..
हालो..
हालो..
हालो..
हेल्लो.. हेल्लो.. हेल्लो.. चेक
ओह हालो..
कमरिया.. कमरिया..
कमरिया.. कमरिया..
चमा चम नाच आझे
धमा धम चोल बाजे
नों स्टॉप हल्ला मचेगा
ओये नाचो सारे..
पपपपा पीपानी पे
अज नया स्टेप सीखे
नों स्टॉप हल्ला मचेगा
ओये नाचो सारे..
अपनी फेमस है रात वाली यारियां
जाने सारे जहां आ..
(पथल पुरमा सुनले ओ चोरिया
झूमे नगरिया जब जब ये घूमे..
कमरिया रे थारी कमरिया
कमरिया रे थारी कमरिया) X 2
अहा
शु वाट छे
कड़क
चले वे रैप पकड़ ने
सूरत से सीधा अहमदाबाद आया
खेलने के लिए संग डंडिया भी लाया
Tell Me Baby Girl
What Is Your Name छे
पहले नज़र में हो गया तुमसे प्रेम छे
आज रात एक बार हाथों में लेके हाथ
थाम लूं कमरिया तेरी
डांस करूँ तेरे साथ
जिसको है नाचना वो फ्लोर पे आ जाए
जिसका जो पसंदीदा स्टेप करके वो दिखाए
हालो..
(फंकी फीलिंग है क्यूँ होना जज्बाती
जजजजा जज्बाती क्यूँ होना है जज्बाती
छोरे स्वैग वाले, छोरिये हैनं नखराबी
नखराबी नखरे दिखाती (X 2)
हाँ एक बस येही बात बोले रिपीट पे
हम जैसा कोई कहाँ..
पथल पुरमा सुनले ओ चोरिया
झूमे नगरिया जब जब ये घूमे..
कमरिया रे थारी कमरिया
कमरिया रे थारी कमरिया
पथल पुरमा पावो वाग्यो ने
म्हारो सुथो सुनिदो जाग्यो जवां लाल
कमरिया रे थारी कमरिया
कमरिया रे थारी कमरिया
Kamariya Music Video
उड़ी उड़ी जाये संगीत फिल्म रईस से इस गाने को सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और करसन सागरथिया ने गाया है, जिसे राम संपत ने लिखा है और गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं..!
उडी उडी जाये Lyrics – सुखविंदर सिंग
अरे उड़ी उड़ी उड़ी..
उड़ी जाये..
उड़ी उड़ी जाये
उड़ी उड़ी जाये
दिल की पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए
उड़ी उड़ी जाये
उड़ी उड़ी जाये
दिल की पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए
कहने को तो खेल है ये तेरा मेरा साँझा
पर मेरा दिल है पतंग
और तेरी नज़र मांझा
मांझे से लिप्टी है पतंग
जुडी जुडी जाए
उड़ी उड़ी जाये
उड़ी उड़ी जाये
दिल की पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए
दो दिल उड़े, दो दिल उड़े
ऊँचे आसमानों में जुड़े (X 2)
मुझे कब था पता इसका
तेरे प्रेम का इक तारा
मन में यूँ पल पल बाजेगा
मुझे कब थी खबर इसकी
मेरे मन की सिंघासन पर तू
सदा को यूँ बिराजेगी
कोई भी कठिनाई हो
या कोई हो मज़बूरी
तेरे मेरे इक भी पल होवे नहीं दूरी
माझे से लिप्टी ये पतंग
जुडी जुडी जाए
उड़ी उड़ी जाये
उड़ी उड़ी जाये
दिल की पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए
उड़ी उड़ी जाये
उड़ी उड़ी जाये
दिल की पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए
तारने तरलो मेलो जामयो
जामयो हेत नो होदो (X 2)
हाले कोणी रामी लायी
हाले कोणी रामी लायी
तारने तरलो मेलो जामयो
जामयो हेत नो होदो (X2)
मेरे जीवन के गल्ले में
तेरा प्यार ही तो मेरा धन है
तू है तो धनवान हूँ मैं
हो.. प्रेम के इस मोहल्ले में
मेरा घर तेरा ही तो ये मन है
की तेरी मेहमान हूँ मैं, हाँ
जैसे सुगंध फूल के संग
चाँद के संग किरण
जैसे रस्सा दारु के संग
बाम के संग रगन
माझे से लिप्टी ये पतंग
जुडी जुडी जाए
उड़ी उड़ी जाये
उड़ी उड़ी जाये
दिल की पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए
ये जो पतंग है तेरे ही संग है
तेरी ही और देख मुड़ी मुड़ी जाए
दो दिल उड़े, दो दिल उड़े
ऊँचे आसमानों में जुड़े..
दो दिल उड़े, दो दिल उड़े
ऊँचे आसमानों में जुड़े..
अरे उड़ी उड़ी उड़ी..
उड़ी जाये..
उड़ी उड़ी जाये..
Udi Udi Jaye Music Video
ढोली तारो ढोल बाजे गीत फिल्म हम दिल दे चुके सनम मै से है जो कविता कृष्णमूर्ति, विनोद राठौड़ और करसन सरगथिया ने गाया है..।
ढोली तारो ढोल बाजे Lyrics – कविता कृष्णमूर्ति
हे खा न न न न खनखनात
हे ता न न न न तन्तानात
हे जा न न न न न जन्जनत
छ न न न न न न न…
जी जी जी जी जी हे हा
झानानना झंझानात झांझर बाजे रे आज
तानानानना तन्तानात मंजीरा बाजे
घनानना घनघनात गोरी के कंगना आज
छानानना छंछानात पायल संग बाजे
सर पर चुनर ओढ़े निकलेगी आज राधे
लहरा लहराके गोपियो संग
कान्हा भी पीछे पीछे
टांग कोई खीचे खीचे
मुरली से बरसाए नासूर तरंग
धरती और वो गगन
झूमेगे संग संग
सबपे चढ़ेगा आज प्रेम रंग
रंगीन गुलाल होगा
सोचो क्या हाल होगा
नाचेगे प्रेम रोगी दम दुम दम दम
धाम धाम दातीलाल दातीलाल धिद्कित धिद्कित धिलाल
बाजे मिरदंग धना धन धन धना धन बाजे
छम छम छम छमत झांझर झाम्झामत
घुंघरू घम्घमात चमक चम् चमके
हे बाजे रे बाजे रे बाजे रे बाजे रे
ढोल बाजे
हे बाजे रे बाजे रे बाजे रे
ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल
की धम धम बाजे ढोल
हे ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल
तो धम धम बाजे ढोल
हे हे छोरी बड़ी अनमोल
मीठे मीठे इसके बोल
आंखे इसकी गोल गोल गोल गोल
तो धम धम बाजे ढोल
हा हा छोरा है नटखट
बोले है पतपत
अरे छेड़े मुझे बोले ऐसे बोल
तो धम धम बाजे ढोल
हे बाजे रे बाजे रे बाजे रे
धम धम ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल
तो धम धम बाजे ढोल
तो धम धम धम बाजे ढोल
रसियो ये रूप तारो छू लू ज़रा
अरे ना
अरे हा
अरे हा हा हा हा
रात की रानी जैसे रूप मेरा
मेह्कासा मेह्कासा
मेह्कासा मेह्कासा
उड़ेगी महक मुझे छू ना तू क्यो
बेह्कासा बह्कासा
बेह्कासा सा सा सा सा
पास आजा मेरी रानी
तू ने नही मेरी मानी
करूगा मै मनमानी
मत कर शैतानी
अरे रेरेरेरे
सर्रे रेरेरे
परे रेरेरे…
की ढोली तारो
धिन धिनक धिन
की ढोली तारो
धिन धिनक धिन
की ढोली तारो
ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल
की धम धम बाजे ढोल
हे हे छोरी बड़ी अनमोल
मीठे मीठे इसके बोल
आंखे इसकी गोल गोल गोल गोल
तो धाम धाम बाजे ढोल
हो हो हो छोरा है नटखट
बोले है पतपत
छेड़े मुझे बोले ऐसे बोल
तो धम धम बाजे ढोल
धम धम ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल बाजे ढोल
की धम धम बाजे ढोल
की धम धम धाम बाजे ढोल
धम धम धम ढोल बाजे बाजे रे ढोल बाजे
धम धम
धम धम धम ढोल बाजे बाजे रे ढोल बाजे
धम धम
हंगामा हंगामा हो गया है हंगामा
हंगामा हंगामा मा मा मा मा रे
हंगामा हंगामा हो गया है हंगामा
हंगामा हंगामा मा मा मा मा रे
धम धम धम ढोल बाजे
हे बाजे
धम धम धम ढोल बाजे
हे बाजे रे बाजे
धम धम धम ढोल बाजे बाजे रे ढोल बाजे
धम धम
हे धम धम
हे धम धम धम ढोल बाजे बाजे रे ढोल बाजे
हे धम धम धम ढोल बाजे बाजे रे ढोल बाजे
धम धम
Dholi Taro Dhol Baaje Music Video
रंगतारी गीत देव नेगी द्वारा गाया गया, फिल्म लव्हरात्री से यो यो हनी सिंह ने रैप किया, यह गीत शब्बीर अहमद द्वारा लिखा गया है और तनिष्क बागची द्वारा रचित है…
रंगतारी Lyrics – देव नेगी
हे.. हे..
अरे यशोमती मैयां से बोले नंदलाला
अरे राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ काला
आ येह..
अरे जा झूठी जा रे काहे आँखों से मारे
तेरी बेतुकी बातें पिया
जिया रे मेरा लूट ले रे
अरे आ पास आ रे काहे पल्लू तू झाड़े
मुझे तेरा बना ले पिया
जिया रे मेरा लूट ले रे
यहाँ वहाँ कहीं तेरे जैसा कोई नहीं
तेरी मेरी जोड़ी लगे प्यारी
रंगतारी..
रंगतारी रंगतारी तूने आँखें घुमा के जो मारी
रंगतारी रंगतारी तूने आँखें घुमा के जो मारी
ओ होय..
यो यो Honey Singh..
हाल्लो रे Put Your Hand Up उठा लो रे
Say हाल्लो.. हाल्लो रे गरबा पार्टी बुलालो रे
Say हाल्लो..
तो क्या हुआ जो कन्हेया तेरा काला रे
दिल से लगा ले हैं बड़े दिलवाला रे
ज़ल्दी करदे हाँ क्यूँ बीच में टांगा है
नवरात्री की रात माँ से तुझको माँगा है
पल्लू संभल गोरी उड़ी-उड़ी जाय रे
धम्म धम्म बाजे बाजे
धम्म धम्म बाजे बाजे
आगे बढूं तू पीछे मुड़ी-मुड़ी जाय रे
धम्म धम्म बाजे बाजे
धम्म धम्म बाजे बाजे
पल्लू संभल गोरी उड़ी-उड़ी जाय रे
आगे बढूं तू पीछे मुड़ी-मुड़ी जाय रे
यहाँ वहाँ कहीं तेरे जैसा कोई नहीं
तेरी मेरी जोड़ी लगे प्यारी
रंगतारी.. शु वात छे..
रंगतारी रंगतारी
तूने आँखें घुमा के जो मारी
रंगतारी रंगतारी
तूने आँखें घुमा के जो मारी
(धम्म धम्म बाजे बाजे
धम्म धम्म बाजे बाजे) (X4)
यशोमती मैयां से बोले नंदलाला
धम्म धम्म बाजे बाजे
धम्म धम्म बाजे बाजे
अरे राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ काला
धम्म धम्म बाजे बाजे
धम्म धम्म बाजे बाजे
रंगतारी रंगतारी
तूने आँखें घुमा के जो मारी
रंगतारी रंगतारी
तूने आँखें घुमा के जो मारी
अरे फोड़ी नाकि पेटी
अरे फोड़ी नाकि पेटी
Rangtaari Music Video
यह भी पढ़ें: Navratri 2020 : नवरात्रि Songs In Hindi