Main Pal Do Pal Ka Shayar Hoon Lyrics from movie Kabhi Kabhi this song sung by Mukesh while lyrics are written by Sahir Ludhianvi.
Main Pal Do Pal Ka Shayar Hoon Song Detail
Song : Main Pal Do Pal Ka Shayar Hoon
Album : Kabhi Kabhi (1976)
Singer : Mukesh
Music : Khayyam
Lyrics : Sahir Ludhianvi
मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
मैं पल दो पल का शायर हूँ
मुझसे पहले कितने शायर
आए और आकर चले गये
कुछ आँहें भर कर लौट गए
कुछ नग़मे गाकर चले गये
वो भी एक पल का क़िस्सा था
मैं भी एक पल का क़िस्सा हूँ
कल तुमसे जुदा हो जाऊँगा
वो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ
मैं पल दो पल का शायर हूँ
कल और आएँगे नग़मों की
खिलती कलियाँ चुनने वाले
मुझसे बेहतर कहने वाले
तुमसे बेहतर सुनने वाले
कल कोई मुझको याद करे
क्यूँ कोई मुझको याद करे
मशरूम ज़माना मेरे लिये
क्यूँ वक़्त अपना बरबाद करे
मैं पल दो पल का शायर हूँ