Independence Day 2022 songs in hindi | Patriotic songs in Hindi

We Bring To You This Independence Day 2022 Best Patriotic Songs In Hindi, Desh Bhakti Songs In Hindi From Bollywood Movie And Hindi Albums.

Independence Day 2020 songs List

SongSinger
Maa Tujhe SalaamA. R. Rahman
Aisa Des Hai MeraLata Mangeshkar
Yeh Jo Des Hai TeraA. R. Rahman
Aye Mere Wattan Ke LogoLata Mangeshkar
Mere desh Ki DhartiMahendra Kapoor
Mera Mulk Mera DeshKumar Sanu
Ae Watan (Female) (Raazi)Sunidhi Chauhan
Sandese Aate Hai Roop Kumar Rathod and Sonu Nigam.
Mera Rang De Basanti CholaSonu nigam
Suno Gaur Se Duniyaa WaalonShankar Mahadevan, Udit Narayan, Mahalaxmi Iyer and Dominique Cerejo
Jhanda Uncha Rahe HamaraAsha Bhosle,Shabbir Kumar
Kar Chale Hum FidaMd Rafi
Hindustan Hindustan Meri JaanShankar Mahadevan, Sonali Rathod, Kulbhushan Kharbanda
Bharat Humko Jaan Se Pyara HaiHariharan
Sarfaroshi Ki Tamanna
Har Karam Apna KarengeMohammad Aziz, Kavita Krishnamurthy

Maa Tujhe Salaam Lyrics

ओ ओ…
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं
सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं

मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार ही

माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम

वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम

तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाहें खोल दे
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे

ओ ओ ओ..

तू ही जिंदगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जां, अम्मा…
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन

माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम

ओ माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम

वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम

वन्दे.. मातरम (X10)


Aisa Des Hai Mera Lyrics

ओ.. अंबर हेठाँ धरती वसदी
एथे हर रुत हँसदी हो..
किन्ना सोणा देस है मेरा
देस है मेरा, देस है मेरा
किन्ना सोणा देस है मेरा
देस है मेरा, देस है मेरा
देस है मेरा
धरती सुनहरी अंबर नीला हो..
धरती सुनहरी अंबर नीला
हर मौसम रंगीला
ऐसा देस है मेरा
हो.. ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा
हाँ.. ऐसा देस है मेरा

बोले पपीहा कोयल गाये..
बोले पपीहा कोयल गाये
सावन घिर के आये
ऐसा देस है मेरा
हो.. ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा
हाँ.. ऐसा देस है मेरा

कोठे ते का बोले ओये
चिट्ठी मेरे माहिए दी
विच आने दा वि ना बोले ओये
चिट्ठी मेरे माहिए दी

गेंहू के खेतों में कंघी जो करे हवाएं
रंग-बिरंगी कितनी चुनरियाँ उड़-उड़ जाएं
पनघट पर पनहारन जब गगरी भरने आये
मधुर-मधुर तानों में कहीं बंसी कोई बजाए, लो सुन लो
क़दम-क़दम पे है मिल जानी..
क़दम-क़दम पे है मिल जानी कोई प्रेम कहानी

ऐसा देस है मेरा
हो.. ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा
हाँ.. ऐसा देस है मेरा

ओ..मेरी जुगनी दे धागे बांधे
जुगनी ओस दे मूंह तो फब्बेय
जीनु साड इश्क दी लग्गे
ओये सानेरया दा लेंदी है
वीर मेरेया जुगनी कहंदी है

ओ नाम सही पा लेंदी है
ओ दिल कड़ लिता ई जींद मेरिये

बाप के कंधे चढ़ के जहाँ बच्चे देखे मेले
मेलों में नट के तमाशे, कुल्फ़ी के चाट के ठेले
कहीं मिलती मीठी गोली, कहीं चूरन की है पुड़िया
भोले-भोले बच्चे हैं, जैसे गुड्डे और गुड़िया
और इनको रोज़ सुनाये दादी नानी हो..
रोज़ सुनाये दादी नानी
इक परियों की कहानी

ऐसा देस है मेरा
हो.. ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा
हाँ.. ऐसा देस है मेरा

सदके सदके जांदी है मुटियारे नि
कंदा चुभा फिर पैर बांकी नारे नि
ओये नि अडिये कंदा चुभा फिर पैर बांकी नारे नि
कौन कड़े तेरा कन्दरा मुटियारे नि
कौन सहे तेरी पीड बांकिये नारे नि
ओये नि अडिये कौन सहे तेरी पीड बांकिये नारे नि

हो.. मेरे देस में मेहमानों को भगवान कहा जाता है
वो यहीं का हो जाता है, जो कहीं से भी आता है

आ.. तेरे देस को मैंने देखा, तेरे देस को मैंने जाना
आ.. तेरे देस को मैंने देखा, तेरे देस को मैंने जाना
जाने क्यूँ ये लगता है, मुझको जाना पहचाना
यहाँ भी वही शाम है, वही सवेरा ओ..
वही शाम है, वही सवेरा
ऐसा ही देस है मेरा जैसा देस है तेरा
वैसा देस है तेरा हाँ.. जैसा देस है तेरा

ऐसा देस है मेरा हो..
जैसा देस है तेरा
ऐसा देस है मेरा
हाँ.. जैसा देस है तेरा
ऐसा देस है मेरा हाँ..
वैसा देस है तेरा..


Yeh Jo Des Hai Tera Lyrics

ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा..
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता(X2)

मिट्टी की है जो खुशबू , तू कैसे भुलायेगा
तू चाहे कही जाए, तू लौट के आएगा
नई-नई राहों में, दबी-दबी आहों में
खोए-खोए दिल से तेरे, कोई ये कहेगा
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा..
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता

हम्म.. हम्म..

तुझ से ज़िन्दगी, है ये कह रही
सब तो पा लिया, अब है क्या कमी
पर दूर तू है अपने घर से
आ लौट चल तू अब दीवाने
जहाँ कोई तो तुझे अपना मानें
आवाज़ दे तुजे बुलाने, वही देस
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा..
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता

हम्म.. हम्म..

ये पल है वही, जिस में है छुपी
कोई एक सदी, सारी ज़िन्दगी
तू ना पूछ रास्ते में काहे
आये हैं इस तरह दो राहें
तू ही तो है राह जो सुझाए
तू ही तो है अब जो ये बताये
चाहे तो किस दिशा में जाए वही देस
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा..
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता
हम्म.. हम्म..


Aye Mere Wattan Ke Logo Lyrics

ऐ मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो -२
जो लौट के घर न आये -२

ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद…

जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो आपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद…

कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पवर्अत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद…

थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के
जब अन्त-समय आया तो
कह गये के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद…

तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद…

जय हिन्द… जय हिन्द की सेना -२
जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द


Mere desh Ki Dharti Lyrics

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती …

बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं
ग़म कोस दूर हो जाता है खुशियों के कंवल मुस्काते हैं
सुनके रहट की आवाज़ें यूँ लगे कहीं शहनाई बजे
आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे,
मेरे देश …

जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अंगड़ाइयाँ लेती है
क्यूँ ना पूजे इस माटी को जो जीवन का सुख देती है
इस धरती पे जिसने जनम लिया, उसने ही पाया प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया कोई नहीं है सब पे है माँ उपकार तेरा,
मेरे देश …

ये बाग़ है गौतम नानक का खिलते हैं चमन के फूल यहाँ
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक, ऐसे हैं अमन के फूल यहाँ
रंग हरा हरी सिंह नलवे से रंग लाल है लाल बहादुर से
रंग बना बसंती भगत सिंह रंग अमन का वीर जवाहर से,
मेरे देश …


Mera Mulk Mera Desh Lyrics

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन

आ.. हा.. आहा.. आ..

इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ये बदन
इसकी धरती तेरे मेरे वास्ते गगन
इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन
जीने का चलन..
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन

अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे
कोना-कोना अपने देश का सजायेंगे
जश्न होगा ज़िन्दगी का, होंगे सब मगन
होंगे सब मगन..
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन

इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन.


Ae Watan (Female) (Raazi) Lyrics

ऐ वतन..
मेरे वतन..
ऐ वतन.. आबाद रहे तू
आबाद रहे तू..
आबाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

ऐ वतन.. मेरे वतन
ऐ वतन.. मेरे वतन

तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से

पहुंचू मैं जहां भी
मेरी बुनियाद रहे तू
पहुंचू मैं जहां भी
मेरी बुनियाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन.. मेरे वतन..
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
ऐ वतन.. मेरे वतन

आ.. आ..

तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं

कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन.. ऐ वतन..
मेरे वतन.. मेरे वतन..
आबाद रहे तू..
आबाद रहे तू..

ऐ वतन.. मेरे वतन..
आबाद रहे तू..


Sandese Aate Hai Lyrics in hindi

https://youtu.be/BQBidc3eHPY

हो हो हो..
(संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है) X 2

किसी दिलवाली ने
किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है
ये हमसे पूछा है
किसी की साँसों ने
किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने
किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने
किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने
मचलती शामों ने
अकेली रातों में
अधूरी बातों ने

तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

मोहब्बत वालों ने, हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है
हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने
खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने
बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने
लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने
चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन गाँव सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

ओ ओ ओ..

कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के, खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का, वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में, वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में, वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से, मोहब्बत अंदर से, करे वो देवी माँ
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली

जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छू के तू
उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा
मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा, मैं वापस आऊंगा
घर अपने गाँव में
उसी की छांव में, कि माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से, किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा

(मैं एक दिन आऊंगा..) X 8


Mera Rang De Basanti Chola Lyrics in Hindi

मेरा रंग दे..
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
निकले हैं वीर जिया ले
यूँ अपना सीना ताने
हंस-हंस के जान लुटाने
आज़ाद सवेरा लाने
मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने

मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने

आज़ादी का शोला बन के खून रगों में डोला
मेरा रंग दे…
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

दिन आज तो बड़ा सुहाना
मौसम भी बड़ा सुनहरा
हम सर पे बाँध के आये
बलिदानों का ये सेहरा
बेताब हमारे दिल में इक मस्ती सी छायी है
ऐ देश अलविदा तुझको कहने की घडी आई है
महकेंगे तेरी फिज़ा में हम बन के हवा का झोंका
किस्मत वालों को मिलता ऐसे मरने का मौका

निकली है बरात सजा है इंक़लाब का डोला
मेरा रंग दे…
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे..


Suno Gaur Se Duniyaa Waalon Lyrics

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी.. हिंदुस्तानी..

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी.. हिंदुस्तानी..

हमने कहा है तुम भी कहो
हमने कहा है जो तुम भी कहो

आओ हम मिल-जुल के बोलें अब तो यारा
अपना जहाँ है सबसे प्यारा
आओ हम मिल-जुल के बोलें अब तो यारा
अपना जहाँ है सबसे प्यारा

हमने कहा है जो तुम भी कहो ओ ओ

जलते शरारें हैं पानी के धारे हैं
हम काटे काटते नहीं
जो वाद करते हैं करके निभाते हैं
हम पीछे हटते नहीं

वक़्त है उम्र है जोश है और जान है
ना झुकें ना मिटें देश तो अपनी शान है
वक़्त है उम्र है जोश है और जान है
ना झुकें ना मिटें देश तो अपनी शान है

हमने कहा है जो तुम भी कहो
सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी.. हिंदुस्तानी..

सबके दिलों को मोहब्बत से बांधे जो
हम ऐसी ज़ंजीर हैं
ऊँची उड़ाने हैं ऊँचे इरादे हैं
हम कल की तस्वीर हैं
जो हमें प्यार दे हम उसे यार प्यार दें
दोस्ती के लिए ज़िन्दगी अपनी वार दें

हमने कहा है जो तुम भी कहो
सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी.. हिंदुस्तानी..


Jhanda Uncha Rahe Hamara Lyrics

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

सदा शक्ति बरसाने वाला
प्रेम सुधा बरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन मन सारा
मातृभूमि का तन मन सारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

स्वतंत्रता के भीषण रण में
रख कर जोश बढ़े क्षण-क्षण में
काँपे शत्रु देखकर के मन में
मिट जाये भय संकट सारा
मिट जाये भय संकट सारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

इस झँडे के नीचे निर्भय
ले स्वराज यह अविचल निश्चय
बोलो भारत माता की जय
स्वतंत्रता है ध्येय हमारा
स्वतंत्रता है ध्येय हमारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

आओ प्यारे वीरों आओ
देश धर्म पर बलि-बलि जाओ
एक साथ सब मिल कर गाओ
प्यारा भारत देश हमारा
प्यारा भारत देश हमारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झण्डा ऊँचा रहे हमारा

इसकी शान न जाने पाए
चाहे जान भले ही जाए
विश्‍व विजयी कर के दिखलाएं
तब होवे प्रण पूर्ण हमारा
तब होवे प्रण पूर्ण हमारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

सदा शक्ति बरसाने वाला
प्रेम सुधा बरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन मन सारा
मातृभूमि का तन मन सारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा


Kar Chale Hum Fida Lyrics In Hindi

(कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों) X३

हां हां…
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…

ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…

राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले
बांधलो अपने सर से कफ़न साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…

खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर
इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये न सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों


Hindustan Hindustan Meri Jaan Lyrics

ॐ..
सर्वे भवन्तु सुखिना
सर्वे सन्तु निरामय
सर्वे भाद्रनी पश्हान्तु
माकस्चित दुःख भा भवेत्
आ..
हिंदुस्तान.. हिंदुस्तान..
मेरी आन मेरी शान मेरी जान हिंदुस्तान
हिंदुस्तान.. हिंदुस्तान..
मेरी आन मेरी शान मेरी जान हिंदुस्तान

पाच हज़ार वर्ष पहले इसी वेड मंत्र का उछार करके
परम पीता परमात्मा की याचना करते सबका भला करो भगवन
सबको सुख और शांति दो और पांचसो वर्ष पहले
इसी पाठ को सरल भाषा मे दोहराया
नानक नाम जलती कला
तेरे पानी सर्वता भला

हिंदुस्तान.. हिंदुस्तान..
मेरी आन मेरी शान मेरी जान हिंदुस्तान

परन्तु सबके लिए सुख और शांति माननेवाले हिन्दुस्तानी
क्या खुद शांति से सकते, रहते भी तोह कैसे रहते
उनकी धरती का दूसरा नाम सोने की चिड़िया है
जिसकी मिटटी मे सोना और जंगलो मे चन्दन है
शायद इसीलिए प्रकृति ने इसकी सुरक्षा के लिए
उत्तर मे हिमालय दक्षिण मे हिंद महासागर
पूरब मे बंगाल की कड़ी और पश्चिम मे थर का रेगिस्तान बना दिया था

हिंदुस्तान.. हिंदुस्तान..
मेरी आन मेरी शान मेरी जान हिंदुस्तान

फिर भी सोने की चमक और
चन्दन की खुशबु बहार के हमलावरो को लुभाती रही
सिकंदर के घोड़ो की तापो ने
हमारे धरती के सीने की धड़कन तेज़ कर दी
तोहू, मंगोल, अरब, पुर्तगली, फ़्रांसीसी
और अंग्रेज कोई पीछे ना रहा
सब आये और आते ही रहे,
शायद नही जानते थे के जहा सब दुनियावाले
अपनी अपनी मात्रूभूमि से प्यार करते हैं
वह हिन्दुस्तानी अपनी मत्रूभूमि की पूजा करते हैं
जी हाँ पूजा

हिंदुस्तान.. हिंदुस्तान..
मेरी आन मेरी शान मेरी जान हिंदुस्तान

करोड़ो हिन्दुस्तानियो की भावना को
शब्दों में ढालते हुए ही तोह बंकिम बाबु ने कहा था

सुजलाम सुफलाम मलयज शीतल
शश्य शम्लम मातरम वन्दे वन्दे मातरम

हमलावरों को हार मानकर वापस जाना पड़ा
पर कुत्च लोग यही रह गए
उन्हे हमारी धरती मां ने गोद ले लिए
और इतिहास सख्सी है मां ने अपनी गोद से
जन्मे और गोद लिए बछो मे कभी अंतर नही किया
शायद इसीलिए जब जब किसी हमलावर ने
हमारी धरती के सीने पर पांव रखना चाह
सब बच्चे सीना तानकर सामने खड़े हो गए
और सीमा सुरक्षा की दीवार कड़ी हो गयी

हिंदुस्तान.. हिंदुस्तान..
मेरी आन मेरी शान मेरी जान हिंदुस्तान

हमलवार इस दीवार से टकराकर वापस जाते रहे
जो उन्निसों बसत में हुआ वही सन पेस्ट और वही इकहत्तर मे
हर बार हिन्दुस्तानियों ने वापस जाते दुश्मन की और दोस्ती का हाथ बढाया
क्यूंकि हमारी मिट्टी ने हमें सिखाया है
यदि नफ़रत करने वाले नफ़रत का दामन नहीं छोड़ते
तोह मोहब्बत करने वाले मोहब्बत का दामन क्यूँ छोड़ें

हिंदुस्तान.. हिंदुस्तान..
मेरी आन मेरी शान मेरी जान हिंदुस्तान


Bharat Humko Jaan Se Pyara Hai Lyrics

भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा हैसदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान हैभारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
उजड़े नहीं अपना चमन
टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई
बरबाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ
हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ
मिलते रहें हम प्यार से, जागो..

हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है

जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सभी ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है

आसाम से गुजरात तक
बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कई, धुन एक है
भाषा कई, सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक
कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं, जागो..


Sarfaroshi Ki Tamanna Lyrics In Hindi

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत
मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चरचा ग़ैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

वक़्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमान
हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है
खैंच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उमीद
आशिकों का आज जमघट कूचा-ए-क़ातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर
ख़ून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्क़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ जिन में हो जुनून, कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से निकले ही थे
बाँधकर सर पर कफ़न
जाँ हथेली पर लिए लो बढ चले हैं ये कदम
ज़िंदगी तो अपनी मेहमां मौत की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

यूँ खड़ा मक़्तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको न आज
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

वो जिस्म भी क्या जिस्म है
जिसमे न हो ख़ून-ए-जुनून
तूफ़ान से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में


Mera Karma Tu Mera Dharma Tu Lyrics

मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू
हम्म्म आ आ..
हर करम अपना करेंगे
हर करम अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए

दिल दिया है
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

हर करम अपना करेंगे…तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा
तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है

हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
हमवतन, हमनाम हैं
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
हमवतन, हमनाम हैं

जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
आ आ…

तेरी गलियों में चलाकर नफ़रतों की गोलियां
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां
लुट रहे है आप वो अपने घरों को लूट कर
खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलियां
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए

दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

ये भी पढ़ें

close