Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyon Lyrics – Desh Bhakti Song

Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo Lyrics from Haqeeqat (1964) is Desh Bhakti Song Sung by Mohammed Rafi. Music by Madan Mohan. The Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyon song lyrics written by Kaifi Azmi.

Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo Song Details

SongAb Tumhare Hawale Watan Sathiyo
Album/MovieHaqeeqat (1964)
SingerMohammed Rafi
MusicMadan Mohan
LyricsKaifi Azmi
Music LabelSaregama

Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo Lyrics

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।

साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई,
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया,
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं,
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया,
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
कर चले हम फ़िदा…

ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर,
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं,
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे,
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं,
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
कर चले हम फ़िदा…

राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो,
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले,
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है,
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले,
बांधलो अपने सर से कफ़न साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
कर चले हम फ़िदा…

खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर,
इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई,
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे,
छूने पाये न सीता का दामन कोई,
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।

Music Video Of Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo

https://youtu.be/x5sTnSGNOQY

ये भी पढ़ें

close